ओरिजिन प्रोटोकॉल (Origin Protocol): Virtual Currency की दुनिया में दिन प्रतिदिन कोई ना कोई मुद्रा लांच होती रहती है। इसका कारण है कि इसमें लाभ ज्यादा है ।आपको बता की इसी के साथ ही ओरिजिन जो एक ई-कॉमर्स पियर टू पियर मार्केटप्लेस कंपनी है। वह Origin नाम से अपना टोकन लांच की है। इसकी विश्वसनीयता इस बात से लगाई जा सकती है ।इस टोकन की ब्रांड वैल्यू बहुत ही ज्यादा है ।क्योंकि कई इन्वेस्टर ने इसमें निवेश करके करोड़ों रुपए कमाए हैं। और साथ ही साथ इस पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है ।क्योंकि यह कोई पैसा लेकर भागने वाला टोकन करेंसी नहीं है।
ओरिजिन प्रोटोकॉल क्या है ? ( Origin Protocol)
ओरिजिन प्रोटोकॉल एक प्रकार की क्रिप्टो करेंसी है ।जो एथेरियम ब्लॉकचेन पर वर्क करती है ।ओरिजिन प्रोटोकॉल को (OGN ) के नाम से भी जाना जाता है। आपको पता है कि एथेरियम क्रिप्टो करेंसी की ब्रांड वैल्यू मार्केट में कितनी है ।क्योंकि यह एथेरियम ब्लॉकचेन पर काम करती है ।जिसके परिणाम स्वरूप इसमें प्रॉफिट तो होता ही है साथ ही साथ आप earning किये हुए पैसे को आसानी से विड्रॉ भी कर सकते हैं वह भी बिना किसी समस्या के।
ओरिजिन प्रोटोकॉल ( Origin Protocol) के संस्थापक कौन है ?
ओरिजिन प्रोटोकॉल के संस्थापक का नाम जोश फ्रेशर है। जिन्होंने पेपाल ,यूट्यूब और साथ ही साथ गूगल और ड्रॉप बॉक्स जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले इंजीनियर के साथ मिलकर बनाया है इसकी स्थापना सन 2017 में हुई थी।
ओरिजिन प्रोटोकॉल ( Origin Protocol) की विशेषता क्या है?
(1) Ogn Coin की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप जो भी पैसे अर्निंग करते हैं ।वह सीधे आपके वॉलेट अकाउंट में आ जाएगा ।और आप उस को आसानी से विड्रॉ कर सकते हैं।
(2) Ogn Coin को sushi swap और balancer जैसे डीसेंट्रलाइज एक्सचेंज पर आसानी से एक्सचेंज कर सकते हैं। क्योंकि यदि आप sushi swap या बैलेंसर है के माध्यम से ट्रेड करते हैं तो आपको केवाईसी करने की जरूरत नहीं है ।और साथ ही साथ आप को सबसे बड़ा बेनिफिट यह मिलेगा कि आपके अकाउंट को कोई हैक भी नहीं कर पाएगा और आपका अकाउंट सौ परसेंट सेफ रहेगा।
(3) सेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज की भी सुविधा करात प्रोवाइड कराता है।
(a) Coin Base
(b) Binance
(c) Coin One
(d) Colonies
Ogn Coin की मार्केट वैल्यू कितनी है ?
मार्केट कैप- $292.04m
Origin current price -$0.748803
Total supply- 10 अरब
ओरिजिन प्रोटोकॉल को कैसे खरीदे ?
यदि आप Ogn coin के टोकन को खरीदना चाहते हैं तब आपको अल्पकाल के हानि से घबराना नहीं है | यहाँ आपको एक सरल तरीका बता रहे है जिस से अगर आप चाहे तो OGN coin को खरीद सकते है। ध्यान रहे हम यहाँ किसी App का पोमोशन नहीं कर रहे है। आप अपने विवेक से निर्णय ले।
खरीदने की प्रक्रिया
- सबसे पहले प्ले स्टोर से binance app को इंस्टॉल करना है |
- इंस्टाल करने के बाद अकाउंट क्रिएट करना है।
- अकाउंट क्रिएट करने के लिए अपने मोबाइल नंबर एवं ईमेल id का प्रयोग करें।
- ध्यान रहे आपका यूजर नाम एवं पासवर्ड कभी भी किसी के साथ शेयर न करे।
- अकाउंट क्रिएट करने के बाद आपको करेंसी को सिलेक्ट करना है जैसे कि आप भारत के रहने वाले हैं तब आप इंडिया की करेंसी को सिलेक्ट करिये।
- फिर उसके बाद ओरिजिन प्रोटोकॉल के टोकन को आप जितने अमाउंट में खरीदना चाहते हैं खरीद लीजिए।
निष्कर्ष
मैं आपसे आशा करता हूं कि ओरिजिन प्रोटोकॉल से संबंधित आर्टिकल आपको अवश्य ही पसंद आएगा। यदि यह आर्टीकल आपको पसंद आता है तो इस आर्टिकल को अपने फ्रेंड और रिलेटिव को सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप्प और फेसबुक और इंस्ट्राग्राम और टेलीग्राम पर शेयर करना ना भूले ।जिससे वह भी इस आर्टीकल को पढ़कर लाभ उठा सकें। और भविष्य में मुझे ऐसा और आर्टीकल लाने के लिए मोटिवेशन भी मिल सके धन्यवाद।