क्रिप्टो करेंसी ट्रेंडिंग न्यूज(Latest Trending Cryptocurrency News): हर व्यक्ति आजकल घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहता है ।क्योंकि वह चाहता है कि मैं घर का भी काम करूं और बिना शहर जाए पैसे भी कमाए ।तो ऐसे में या तो वह सोने में निवेश करता है या तो शेयर में निवेश करता है या तो म्यूचुअल फंड में या सिक्योरिटी में निवेश करता है या तो क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करता है यदि कोई व्यक्ति क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करना चाहता है ।
वह इन्वेस्टमेंट करने से पहले यह जानना चाहता है कि कौन-कौन से क्रिप्टोकरेंसी इस समय ट्रेंडिंग न्यूज़ में है अर्थात किस-किस क्रिप्टो करेंसी को लोग ज्यादा खरीद रहे हैं और साथ ही साथ मार्केट में किस क्रिप्टो करेंसी की मांग ज्यादा है ?यह सब जानकारी चाहता है। उसके बाद ही इन्वेस्टमेंट करने के विषय में सोचता है। आज इस लेख के माध्यम से मैं यही स्पष्ट करने वाला हूं कि इस समय किस-किस क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टर को निवेश करना उसके हितकर में होगा।
अभी वर्तमान समय में कौन-कौन सा क्रिप्टो करेंसी ट्रेंडिंग न्यूज़ में है? Latest Trending Cryptocurrency News
जो अभी वर्तमान में क्रिप्टो करेंसी ट्रेंडिंग न्यूज़ में है वह इस प्रकार है-
- (1) Stepn
- (2) Stargate finance
- (3) Zilliqa
- (4) ape coin
- (5) Ada Dao
- (6)animal concerts
- (7)just
- (8) maker
- (9)bakery token
ध्यान देने योग्य बात यह है कि जो आपको उपर्युक्त क्रिप्टो करेंसी की ट्रेन्डिंग सूची बताई है ।वह विशेषज्ञों की राय पर आधारित है। यह मैं दावा नहीं कर सकता कि इसमें आपको इन्वेस्टमेंट करने से हंड्रेड परसेंट ही आपको लाभ होगा ।क्योंकि क्रिप्टो करेंसी का मार्केट उतार-चढ़ाव दिन -प्रतिदिन होता रहता है ।और साथ ही साथ लिस्ट में क्रम भी बदलता रहता है ।
इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है आप ट्रेंडिंग न्यूज़ को देखकर बस अंदाजा लगाइए ।इन्वेस्टमेंट कहने से पहले आप स्वयं ही विश्लेषण करिये। विश्लेषण करने के लिए आप क्रिप्टो कॉइन का पिछले 5 वर्षों का मूल्यांकन करिए फिर आपको यब आभास हो जाएगा कि कौन सा क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करना अच्छा है।
सन 2022 में किस क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्टमेंट करना लाभदायक है?
यदि आप 2022 में किसी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो उसकी सूची इस प्रकार है-
- (1)polygon- $26.85B(market cap)
- (2) solona-$11.04B(market cap)
- (3) avalanche-$26.4B(market cap)
- (4) carnado-$19.05B(market cap)
जो आपको उपर्युक्त सूची बताई है आप इसमें आंख बंद करके इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं क्योंकि इसका रैंकिंग भी अच्छी है और साथ ही साथ मार्केट केपीटलाइजेशन भी अच्छा है।
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करने से पहले कुछ सावधानियां – Cryptocurrency Investment Benefits
(1) आपको जिस भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करना है या ट्रेंडिंग न्यूज़ देखना है तो इसके लिए आप ऑथेंटिक वेबसाइट पर ही देखिए जैसे कि कॉइन मार्केट कैप और साथ ही साथ बाइनेंस की वेबसाइट देखिए। क्योंकि यह वेबसाइट आथेंटिक वेबसाइट है ।और इंटरनेशनल लेवल पर इनकी प्रसिद्धि भी है। और इस लिस्ट में भारत की प्रसिद्ध वेबसाइट वजीर एक्स(Wazir X) भी शामिल है।
(2) और इन्वेस्टमेंट करने से पहले यह भी जांच परख लें कि किस क्रिप्टो करेंसी का इतिहास कैसा है? इससे आपको यह मोटा- मोटा अंदाजा लग जाएगा कि किसमे आपको निवेश करना चाहिए किसमें नहीं।
(3) जो क्रिप्टो कॉइन इन्वेस्टमेंट के बदले आप से चार्ज मांगता है तो आपको सतर्क होना चाहिए हो जाना चाहिए। क्योंकि किसी भी क्रिप्टो कॉइन में इन्वेस्टमेंट करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है। यदि चार्ज लिया जाता है तो हंड्रेड परसेंट रिफंडेबल रहता है। वह भी तब लिया जाता है जब आप रजिस्ट्रेशन करते हैं।
निष्कर्ष
तो ये थी Latest Trending Cryptocurrency News की अपडेट। आशा करता हूं कि उपर्युक्त लेख आपको पसंद आया होगा यदि पसंद आया है तो इसे टेलीग्राम ,व्हाट्सएप और साथ ही साथ इंट्राग्राम ट्विटर पर शेयर करना ना भूले धन्यवाद।
3 thoughts on “Latest Trending Cryptocurrency News[2022]- क्रिप्टो करेंसी ट्रेंडिंग न्यूज”