Dent Cryptocurrency Overview – डेंट क्रिप्टो क्या है ?

Dent Cryptocurrency Overview (डेंट क्रिप्टो): दोस्तों विश्व में लगभग 32 बिलियन लोग स्मार्टफोन का यूज करते हैं। ऐसे में किसी यूज़र के पास जो डेटा बच जाता है वह व्यर्थ हो जाता है। और किसी यूज़र को तत्काल में डाटा की आवश्यकता होती है तो वह फोन पे गूगल पे या किसी यूपीआई के माध्यम से रिचार्ज कर लेता है ।क्या आपको पता है डेंट क्रिप्टो एक ऐसा क्रिप्टो है जो आपके पास डेटा बच जाता है। उसको वह खरीद कर आपको क्रिप्टो कॉइन प्रोवाइड कराता है ।

और उस क्रिप्टो कॉइन को आप बेचकर रुपए में विड्रॉ कर सकते हैं ।वह भी बड़ी आसानी से बैंक में।  क्योंकि आज के समय में हर व्यक्ति परेशान है कि आखिरकार जो मेरे डाटा बच जाता है ।यदि उस डाटा का कुछ पैसा मिल जाए तो कितना अच्छा रहता ।इन्हीं सब समस्याओं के निदान के लिए डेंट ने यह पहल शुरू की है ।जिससे यूजर को डाटा को सेल करने और बाई करने में कोई समस्या ना हो ।यह एक प्लेट फार्म प्रोवाइड कराता है ।

जिसके माध्यम से लोग आसानी से डाटा को सेल और पर्चेज कर सकते है।यह एक डिसेंट्रलाइज इको सिस्टम पर काम करता है। ध्यान देने योग्य बात यह है कि सिस्को की एक रिपोर्ट के अनुसार  डेवलपर की मदद से 2017 में डेंट क्रिप्टो मार्केट में लांच की गई थी।

डेंट क्रिप्टो क्या है ? Dent Cryptocurrency Overview

डेंट एक क्रिप्टो कॉइन है, जो एथेरियम ब्लाकचैन टेक्नोलॉजी का उपयोग करके मोबाइल डाटा की सर्विस को फ्री में  प्रोवाइड कराता हैं। जिससे किसी यूज़र को यह एहसास ना हो कि वह किसी देश की यात्रा के दौरान मोबाइल डेटा का उपयोग न कर पाता हो। क्योंकि डेंट इन समस्याओं का निदान करने वाला एक वन स्टॉप सॉल्यूशन है ।

जिसका उपयोग करके आप आसानी से मोबाइल डेटा का उपयोग कर सकते हैं ।और साथ ही साथ वॉइस काल का उपयोग कर सकते हैं ।और इतना ही नहीं आपको यात्रा के दौरान जो डाटा की सुविधा मिलेगी उड़ डाटा की स्पीड अच्छी रहेगी ।जिससे आप गूगल में कोई चीज सर्च कर सकेंगे। और साथ ही साथ यूट्यूब वीडियो और फेसबुक और व्हाट्सएप का भी आसानी से उपयोग कर सकेंगे।

डेंट क्रिप्टो की विशेषता क्या है ? Dent Crypto Benefits

(1) इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इंटरनेट डाटा को सेल और परचेज करने के लिए इको फ्रेंडली सुविधा देता है ।जिसका उपयोग करके आप आसानी से इंटरनेट डाटा को खरीद और बेच सकते हैं।

(2) इसकी एक और विशेषता यह है कि यदि आप डाटा को खरीदते हैं इसके लिए आपको क्रिप्टो कॉइन में भुगतान करना पड़ेगा यदि आप डाटा को बेचते हैं तो आपको जो भुगतान मिलेगा क्रिप्टो कॉइन के रूप में ही मिलेगा और आप उस भुगतान को अपने देश की मुद्रा के अनुसार एक्सचेंज करके अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं।

(3) और साथ ही साथ एक विशेष बात यह है कि डेंट क्रिप्टो में रजिस्ट्रेशन का कोई चार्ज नहीं है आप आसानी से वजीर एक्स या बाइनेंस पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और वहां से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

(4) और सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप आसानी से इसमें डेटा को सेल  कर सकते हैं। और पर्चेज कर सकते हैं। क्योंकि यह यूजर को केंद्र में रखकर इको फ्रेंडली बनाया गया है।

डेंट क्रिप्टो काम कैसे करता है ?How Dent Crypto Work?

डेंट की कार्यप्रणाली यह है कि जैसे मान लीजिए कोई व्यक्ति भारत से अमेरिका जा रहा है। जैसे ही वह भारत की सीमा बाहर जाता है। वैसे रोमिंग शुरू हो जाती है। जब रोमिंग में शुरू हो जाती है तो वॉइस कॉलिंग की दर बढ़ जाती है ।और साथ ही था इंटरनेट की भी दर बढ़ जाती है।जिसके परिणाम स्वरूप वॉइस कॉलिंग और इंटरनेट डेटा शीघ्र ही खत्म हो  जाता है।

ऐसे में वह  अपने मोबाइल में इंटरनेट के लिए या तो गूगल पे से या पेटीएम से रिचार्ज करना पड़ता है। लेकिन डेंट क्या करता है आपको ऐसी सुविधा  देता  है जहां पर आप इंटरनेट डाटा को खरीद भी लेंगे और बेच  भी लेंगे क्योंकि इसी सेवा के लिए बनाया गया है।

डेंट क्रिप्टो का वर्तमान कीमत क्या है ?Dent Crypto price

वर्तमान में डेंट क्रिप्टो की कीमत 0.00373 डॉलर है और इसका मार्केट केपीटलाइजेशन 0.2673 है।

Check out live price – Click Here

डेंट क्रिप्टो का भविष्य क्या है ? Dent Cryptocurrency Price Prediction

विशेषज्ञ जो अनुमान लगा रहे हैं कि आने वाले 5 वर्षों में डेंट क्रिप्टो की कीमत 0.0030 डॉलर रहने का अनुमान लगाया जा रहा है ।लेकिन इसका लक्ष्य यह है कि यब 2030 तक $0.00947 लक्ष्य Achieve करे।

निष्कर्ष

आपसे आशा करता हूं कि Dent Cryptocurrency Overview लेख आपको अच्छा लगा है ।यदि अच्छा लगा है तो इस लेख को टेलीग्राम और साथ ही साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करना ना भूले धन्यवाद।

Leave a Comment